Ghaziabad

वेटर की हत्या के दौरान मौजूद थे ऋषभ के दो और साथी

Spread the love

ग़ाज़ियाबाद: लोनी खजूरी पुस्ता मार्ग स्थित बारात घर में लगन सगाई के दौरान वेटर की हत्या के मामले में दो और लोगों के नाम पुलिस की जांच में सामने आए हैं। यह दो लोग ऋषभ के साथी बताए जा रहे हैं। ऋषभ और दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने मामले में जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

सीपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी अमित और मनोज से पूछताछ की गई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि मृतक पंकज के साथ ऋषभ और उसके दो अन्य साथियों ने भी मारपीट की थी। यह दोनों ऋषभ के जानने वाले हैं। ऋषभ की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों आरोपियों के भी नाम पता चलेंगे। उधर पुलिस की टीम लगातार ऋषभ की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वह बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा है। उसका फोन भी बंद है। एसीपी ने बताया कि बारात घर में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की गई है लेकिन उसमें 5 दिन का ही रिकॉर्ड मिला था। जिस दिन यह घटना घटी है। उसे दिन का वीडियो नहीं मिला। उधर लगन सगाई में जो कैमरामैन ने वीडियो बनाई थी। उसमें भी लगन सगाई कार्यक्रम के बाद जो यह घटना हुई है, वह कैद नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि ऋषभ की गिरफ्तारी के बाद और भी नाम सामने आ सकते हैं।

यह है मामला

बता दें कि डीएलएफ शंकर विहार कॉलोनी में पंकज (26) परिवार के साथ रहते थे। वह बरात घरों में वेटर का काम करते थे। 17 नवंबर को वह खजूरी पुस्ता मार्ग स्थित एक बरात घर में लगन सगाई कार्यक्रम में वेटर का काम कर रहे थे। जूठी प्लेट उठाने के दौरान वहां एक रिश्तेदार के कपड़ों पर सब्जी गिर गई थी। इसके चलते रिश्तेदार और उसके साथियों ने पंकज के साथ मारपीट की थी। तभी वहां बरात घर के संचालक मनोज गुप्ता पहुंचे। मनोज ने गुस्से में पंकज को उठाकर पटक दिया था। मरा हुआ समझकर मनोज ने अपने दो साथियों की मदद से पंकज को गढ़ी कटैया गांव के जंगलों में फेंकवा दिया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button